तत्कालीन विशेष सचिव के खिलाफ गृह सचिव से कर्मियों ने की शिकायत
पटना. गृह विभाग में एक आइपीएस अधिकारी के खिलाफ कर्मचारियों ने शिकायत की है. विभाग के तत्कालीन विशेष सचिव डॉ परेश सक्सेना ने पांच मई की दोपहर को गृह (विशेष) विभाग के सेक्शन के एक सहायक के साथ गाली-गलौज करते हुए अभद्र व्यवहार किया. इस घटना के खिलाफ विभाग के सभी कर्मचारियों ने विरोध किया. […]
पटना. गृह विभाग में एक आइपीएस अधिकारी के खिलाफ कर्मचारियों ने शिकायत की है. विभाग के तत्कालीन विशेष सचिव डॉ परेश सक्सेना ने पांच मई की दोपहर को गृह (विशेष) विभाग के सेक्शन के एक सहायक के साथ गाली-गलौज करते हुए अभद्र व्यवहार किया. इस घटना के खिलाफ विभाग के सभी कर्मचारियों ने विरोध किया. साथ ही इस मामले की लिखित शिकायत गृह विभाग के प्रधान सचिव आमिर सुबहानी से लिखित रूप में कर दी है. जिस दिन यह घटना हुई, उसी दिन 1994 बैच के इस आइपीएस अधिकारी का तबादला महानिरीक्षक होमगार्ड एवं अग्निशामक सेवाएं के पद पर हो गया. इस संबंध में अधिकारी से बात करने की कोशिश की गयी, लेकिन उन्होंने इस मामले में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.