सरकारी स्कूलों के समय में बदलाव
– पहली शिफ्ट में स्कूल चलेंगे 6 से 9.30 तक – दूसरी शिफ्ट में 9.30 से 1 बजे तक संवाददाता,पटनाबढ़ती गरमी को देखते हुए सरकारी स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है. शनिवार (नौ मई) से मॉर्निंग शिफ्ट में चलने वाले स्कूल सुबह 6 से 9.30 तक चलेंगे. दूसरी शिफ्ट के स्कूल साढ़े नौ […]
– पहली शिफ्ट में स्कूल चलेंगे 6 से 9.30 तक – दूसरी शिफ्ट में 9.30 से 1 बजे तक संवाददाता,पटनाबढ़ती गरमी को देखते हुए सरकारी स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है. शनिवार (नौ मई) से मॉर्निंग शिफ्ट में चलने वाले स्कूल सुबह 6 से 9.30 तक चलेंगे. दूसरी शिफ्ट के स्कूल साढ़े नौ बजे से लेकर एक बजे तक संचालित होंगे. डीइओ चंद्रशेखर कुमार ने जानकारी दी. 2009 में बिहार में लागू शिक्षा के अधिकार के अंतर्गत जिले के भवनहीन स्कूलों को भवनयुक्त स्कूलों में संचालित किया जा रहा है. इससे स्कूल दो शिफ्ट में चल रहे हैं. गरमी में स्कू लों के समय में बदलाव के बावजूद दो शिफ्टों में संचालित विद्यालय के बच्चों को इसका लाभ नहीं मिल रहा था. ऐसे में गरमी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए अब स्कूलों के समय में बदलाव किया गया हैं.