आखिर पुलिस क्यों नहीं रही पकड़ रही स्कॉर्पियो चालक को
प्रभात फॉलोअपपटना. कदमकुआं थाने के नाला रोड में सड़क दुर्घटना में हुए छात्र नरेश की मौत के 48 घंटे बाद भी पुलिस स्कॉर्पियो के चालक को पकड़ने में असफल रही है. प्रभात खबर में खबर छपने के बाद पुलिस को यह जानकारी मिली कि स्कॉर्पियो गाड़ी संख्या बीआर 02 पी 9000 गया के एएम (अनुग्रह […]
प्रभात फॉलोअपपटना. कदमकुआं थाने के नाला रोड में सड़क दुर्घटना में हुए छात्र नरेश की मौत के 48 घंटे बाद भी पुलिस स्कॉर्पियो के चालक को पकड़ने में असफल रही है. प्रभात खबर में खबर छपने के बाद पुलिस को यह जानकारी मिली कि स्कॉर्पियो गाड़ी संख्या बीआर 02 पी 9000 गया के एएम (अनुग्रह मेमोरियल) बीएड कॉलेज के निदेशक डॉ प्रो लक्ष्मी नारायण सिंह की है. पुलिस ने उनसे संपर्क भी किया और चालक के नाम की जानकारी लेनी चाही. जिसमें फिलहाल पुलिस को जानकारी नहीं मिल पायी है कि चालक का नाम व पता क्या है? पुलिस इस बात पर अनुसंधान कर रही है कि घटना के समय स्कॉर्पियो का चालक कौन था? इस संबंध में एसएसपी जितेंद्र राणा ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जो भी इस मामले में दोषी होगा, उस पर कार्रवाई की जायेगी. इधर प्रो लक्ष्मी नारायण सिंह का बेटा मिहिर नारायण अभी भी उदयन अस्पताल में भरती है और इलाजरत है.