वरिष्ठ आइएएस अमिता पॉल को मातृशोक, विज्ञापन
पटना . वरिष्ठ आइएएस व बिहार स्टेट प्लानिंग बोर्ड की मुख्य सलाहकार अमिता पॉल की माता प्रोफेसर अजीत कौर अहलूवालिया का दो मई को निधन हो गया. उनके निधन पर गुरु ग्रंथ साहिब का अखंड पाठ सोमवार से शुरू हुआ,जिसका समापन बुधवार को लंगर के साथ हुआ. इसके पहले शबद कीर्तन और अरदास कार्यक्रम भी […]
पटना . वरिष्ठ आइएएस व बिहार स्टेट प्लानिंग बोर्ड की मुख्य सलाहकार अमिता पॉल की माता प्रोफेसर अजीत कौर अहलूवालिया का दो मई को निधन हो गया. उनके निधन पर गुरु ग्रंथ साहिब का अखंड पाठ सोमवार से शुरू हुआ,जिसका समापन बुधवार को लंगर के साथ हुआ. इसके पहले शबद कीर्तन और अरदास कार्यक्रम भी हुआ. 87 वर्षीया प्रोफेसर अजीत कौर अहलूवालिया पंजाब शिक्षा सेवा की ग्रेड वन अधिकारी के तौर पर सेवानिवृत्त हुई थीं.