डायन का आरोप लगा कर देवर ने की निर्वस्त्र कर भाभी को पीटा
जहानाबाद. घोसी थाना क्षेत्र के मेहदीपुर गांव में बीती रात एक देवर ने अपनी ही भाभी को डायन बता कर उसके साथ घिनौनी हरकत की. पीडि़ता ममता देवी ने महिला थाने में आवेदन देकर पुलिस के समक्ष घटना की शिकायत की है. महिला का आरोप है कि शुक्रवार की सुबह करीब पांच बजे उसके देवर […]
जहानाबाद. घोसी थाना क्षेत्र के मेहदीपुर गांव में बीती रात एक देवर ने अपनी ही भाभी को डायन बता कर उसके साथ घिनौनी हरकत की. पीडि़ता ममता देवी ने महिला थाने में आवेदन देकर पुलिस के समक्ष घटना की शिकायत की है. महिला का आरोप है कि शुक्रवार की सुबह करीब पांच बजे उसके देवर अवधेश मिस्त्री मेरे कमरे में घुस आये तथा अश्लील हरकत करने लगे. हो-हल्ला करने पर देवरानी भी आ गयी और दोनों ने मिल कर मुझे कमरे में बंद कर निर्वस्त्र कर दिया तथा जम कर पिटाई की. देवर और देवरानी यह भी कह रहे थे की तुम डायन हो, तुम्हें घर में नहीं रहने देंगे.