आइजीआइएमएस के छात्रों ने किया प्राचार्य व निदेशक का घेराव
संवाददाता, पटना आइजीआइएमएस मेडिकल कॉलेज के सेंकेंड इयर के छात्रों ने प्राचार्य और निदेशक का घेराव किया. छात्रों के मुताबिक पिछले एक साल से संस्थान प्रशासन हॉस्टल की समस्या को खत्म करने का आश्वासन दे रहा है, लेकिन जिस रफ्तार से काम चल रहा है उससे लगता नहीं है कि इस साल तक हॉस्टल का […]
संवाददाता, पटना आइजीआइएमएस मेडिकल कॉलेज के सेंकेंड इयर के छात्रों ने प्राचार्य और निदेशक का घेराव किया. छात्रों के मुताबिक पिछले एक साल से संस्थान प्रशासन हॉस्टल की समस्या को खत्म करने का आश्वासन दे रहा है, लेकिन जिस रफ्तार से काम चल रहा है उससे लगता नहीं है कि इस साल तक हॉस्टल का काम पूरा हो पायेगा. घेराव करने वाले छात्रों ने दो घंटे तक प्रशासनिक भवन के समक्ष प्रदर्शन किया. यह मामला पिछले साल भी उठा था और छात्रों ने स्वास्थ्य मंत्री को ज्ञापन सौंपा था, लेकिन वहां से आश्वासन देकर छात्रों को कॉलेज वापस भेज दिया गया था. संस्थान के एमएस डॉ एसके शाही ने बताया कि हॉस्टल बनने का काम शुरू है और इस साल के अंत तक छात्रों को हॉस्टल मिल जायेगा. जहां तक लैब व क्लास को लेकर छात्र परेशान हैं. वह जून तक खत्म हो जायेगा. शुक्रवार को सेंकेंड इयर के छात्रों ने निदेशक के पास अपनी मांग रखी है. छात्रों को आश्वासन दिया गया है कि इस साल के अंत तक सभी को हॉस्टल मिल जायेगा.