अनियंत्रित मधुमेह से कम होती है आंखों की रोशनी
पटना . पहल के तत्वावधान में मुफ्त मधुमेह जांच शिविर का आयोजन किया गया. डॉ दिवाकर तेजस्वी ने कहा कि मधुमेह रोगियों में एक समय के बाद नेत्र रोग की समस्या बढ़ जाती है और मधुमेह बढ़ने के साथ रोशनी भी धीरे-धीरे चली जाती है. इस कारण से मधुमेह रोगियों को हर तीन माह पर […]
पटना . पहल के तत्वावधान में मुफ्त मधुमेह जांच शिविर का आयोजन किया गया. डॉ दिवाकर तेजस्वी ने कहा कि मधुमेह रोगियों में एक समय के बाद नेत्र रोग की समस्या बढ़ जाती है और मधुमेह बढ़ने के साथ रोशनी भी धीरे-धीरे चली जाती है. इस कारण से मधुमेह रोगियों को हर तीन माह पर नेत्र जांच करानी चाहिए. वरना अचानक से परेशानी बढ़ जाती है और डॉक्टर भी इलाज करने में असमर्थ हो जाते हैं.