नाला उड़ाही पर कंकड़बाग इओ से मांगा जवाब
पटना . कंकड़बाग के हनुमान नगर इलाके में नाला उड़ाही में हो रही लेट लतीफी पर अपर नगर आयुक्त सफाई ने कंकड़बाग अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी से जवाब तलब किया है. पदाधिकारी से पूछा गया है कि लोगों की शिकायत है कि एमआइजी के पूर्वी भाग आंबेडकर मूर्ति से उत्तरी छोड़ एमआइजी 86 तक तथा […]
पटना . कंकड़बाग के हनुमान नगर इलाके में नाला उड़ाही में हो रही लेट लतीफी पर अपर नगर आयुक्त सफाई ने कंकड़बाग अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी से जवाब तलब किया है. पदाधिकारी से पूछा गया है कि लोगों की शिकायत है कि एमआइजी के पूर्वी भाग आंबेडकर मूर्ति से उत्तरी छोड़ एमआइजी 86 तक तथा एमआइजी 86 से पश्चिमी पानी टंकी तक सभी मेनहोल सिवरेज और बरसाती की उड़ाही नहीं की गयी है. इन बिंदुओं पर उनसे तीन दिनों के भीतर अपना पक्ष रखने के लिए कहा गया है.