इंदौर पुलिस पहुंची पटना, एक व्यवसायी को उठाया
संवाददाता,पटना इंदौर पुलिस शुक्रवार को पटना पहुंची और उसने बिहार साव लेन गली से एक व्यवसायी को उठा लिया. बताया जाता है कि इंदौर में दो चोर अप्रैल में पकड़े गये थे. उन लोगों ने बताया था कि पटना में उन लोगों ने चोरी के सामान की बिक्री की थी. इंदौर पुलिस ने एसएसपी जितेंद्र […]
संवाददाता,पटना इंदौर पुलिस शुक्रवार को पटना पहुंची और उसने बिहार साव लेन गली से एक व्यवसायी को उठा लिया. बताया जाता है कि इंदौर में दो चोर अप्रैल में पकड़े गये थे. उन लोगों ने बताया था कि पटना में उन लोगों ने चोरी के सामान की बिक्री की थी. इंदौर पुलिस ने एसएसपी जितेंद्र राणा को मामले की जानकारी दी. एसएसपी के आदेश के बाद पीरबहोर व कदमकुआं थानों की पुलिस ने इंदौर पुलिस की मदद की और एक व्यवसायी को पकड़ लिया. इंदौर पुलिस उसे लेकर चली गयी है.