रास्ते पर चल रहा मजर्र का काम, आयेगा अच्छा रिजल्ट
तीन दिनों तक दिल्ली में मंथन के बाद पटना लौटे नीतीश, बोले पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को दिल्ली से लौटने पर कहा कि मजर्र का काम सब ठीक रास्ते पर चल रहा है. इसके लिए जो भी डिटेल चीजें हैं, उन पर काम हो रहा है. इसके सकारात्मक परिणाम आयेंगे. एयरपोर्ट पर […]
तीन दिनों तक दिल्ली में मंथन के बाद पटना लौटे नीतीश, बोले
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शुक्रवार को दिल्ली से लौटने पर कहा कि मजर्र का काम सब ठीक रास्ते पर चल रहा है. इसके लिए जो भी डिटेल चीजें हैं, उन पर काम हो रहा है. इसके सकारात्मक परिणाम आयेंगे. एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि दिल्ली में मुलायम सिंह यादव, लालू प्रसाद से मैंने मुलाकात की और इस सिलसिले पर बातचीत हुई.
इसके अलावा जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव और पार्टी के अन्य नेताओं के साथ भी चर्चा हुई. कई पार्टियां आपस में मिल रही हैं. सभी की एक नयी पहचान बन रही है. सभी से ठोस ढंग से चर्चा हुई है और इसके सकारात्मक परिणाम आयेंगे. जिस विलय का एलान हो चुका है, उसे हर हाल में मूर्त रूप दिया जायेगा. लेकिन, फिलहाल ऐसा नहीं है कि कोई चीज शेयर किया जाये और बताया जाये. इसके बावजूद मजर्र को लेकर मीडिया का जो उत्साह है, इसके लिए उन्हें धन्यवाद. जो बात आगे होनी है, उसे तत्काल समझ लेना भी सही नहीं है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में मैंने केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली से मुलाकात की. बजट से पहले भी उन्होंने प्रधानमंत्री व वित्त मंत्री मुलाकात की थी, वहीं 25 अप्रैल को वित्त मंत्री से मिलना था, लेकिन नेपाल समेत बिहार में भूकंप की वजह से मैं दिल्ली से पटना लौट आया था.
वित्त मंत्री को 14वें वित्त आयोग की अनुशंसा से बिहार को होनेवाले नुकसान को फिर से बताया गया है और एक ज्ञापन सौंपा गया है. बीआरजीएफ के माध्यम से बिहार को जो विशेष सहायता मिलती थी, उसको जारी रखने का अनुरोध किया गया है.
उन्होंने कहा कि मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह ने भी नीति आयोग के सामने बिहार का पक्ष रखा है. पुराने कमिटमेंट को माना जाना चाहिए. बीआरजीएफ के तहत मिलनेवाली विशेष सहायता को को विभिन्न प्रोजेक्ट में लगाया गया है. अगर यह राशि नहीं मिली, तो इन प्रोजेक्टों के पूरा होने में दिक्कत होगी. नीतीश कुमार ने कहा कि केंद्रीय वित्त मंत्री को इस मामले पर शीघ्र निर्णय लेने का अनुरोध किया है. इसके अलावा बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने पर भी चर्चा हुई.
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि दिल्ली देश की राजधानी है और आना-जाना पड़ता है. मैं अपने दोनों मकसद से दिल्ली गया था और अलग-अलग दोनों मकसद के लिए जो कुछ करना था, मैंने किया है.