सुशील मोदी का हो लाइ डिटेक्टर टेस्ट : संजय
पटना : जदयू के प्रवक्ता व विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि गया के डॉक्टर व उनकी पत्नी के अपहरण में अपहरणकर्ताओं ने फिरौती के रूप में पैसे लिये यह भाजपा नेता सुशील मोदी को पता है. वह तो दावा कर रहे हैं कि उन्हें पुलिस ने नहीं छुड़ाया, बल्कि फिरौती की रकम देकर […]
पटना : जदयू के प्रवक्ता व विधान पार्षद संजय सिंह ने कहा कि गया के डॉक्टर व उनकी पत्नी के अपहरण में अपहरणकर्ताओं ने फिरौती के रूप में पैसे लिये यह भाजपा नेता सुशील मोदी को पता है. वह तो दावा कर रहे हैं कि उन्हें पुलिस ने नहीं छुड़ाया, बल्कि फिरौती की रकम देकर अपनी मुक्ति पायी है.
इस अपहरण कांड को लेकर सुशील मोदी का लाइ डिटेक्टर टेस्ट होना चाहिए कि वे कितना सच व कितना झूठ बोल रहे हैं. बिहार को बदनाम करने में इनके दूसरे राज्य के साथी भी साथ देते हैं. सात फरवरी, 2013 को जयपुर में एक बड़े हीरा व्यापारी की पत्नी सुमेधा दुलराभाजी का अपहरण हुआ था. इस अपहरण कांड में भी अजय सिंह था. हीरा व्यापारी की पत्नी को पुलिस ने दिल्ली से रिहा कराया था.
उस मामले में अजय सिंह व रंजन सहित सात लोगों की गिरफ्तारी हुई थी. ये एक केंद्रीय मंत्री के रिश्तेदार हैं. सुशील मोदी जिस जंगलराज की बात बिहार में करते हैं अब उनके नेता व केंद्रीय मंत्री के रिश्तेदार ही अपहरण की घटना को अंजाम दे रहे हैं, तो यह जंगलराज कहां है.