बिहार: कबाड़ मालिक ने मजदूर को पीट-पीट कर मार डाला, दो गिरफ्तार
पटना: राजधानी के शास्त्रीनगर इलाके में शुक्रवार रात कबाड़ी दुकान के मालिक ने अपने एक मजदूर की पीट-पीट कर हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक कबाड़ दुकान के मालिक ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर इस हत्या को अंजाम दिया. पुलिस ने अब तक इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. […]
पटना: राजधानी के शास्त्रीनगर इलाके में शुक्रवार रात कबाड़ी दुकान के मालिक ने अपने एक मजदूर की पीट-पीट कर हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक कबाड़ दुकान के मालिक ने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर इस हत्या को अंजाम दिया. पुलिस ने अब तक इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. जबकि मुख्य आरोपी बबलू सिंह फरार है.
जानकारी के मुताबिक शास्त्रीनगर इलाके में कबाड़ी की दुकान के मालिक बबलू सिंह एवं यहां मजदूर के तौर पर काम करने वाले लक्ष्मण साव के बीच कल रात जोरदार बहस हुई. इसी दौरान बबलू सिंह ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर लक्ष्मण साव की पीट-पीटकर हत्या कर दी. लक्ष्मण साव के नशे में होने की भी सूचना है. पुलिस ने इस मामले में अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि कबाड़ मालिक बबलू सिंह व एक अन्य आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है.