सांसदी त्याग कर चुनाव लड़े पप्पू यादव : मुंद्रिका
संवाददाता, पटनाराजद के प्रधान महासचिव मुंद्रिका सिंह यादव ने निष्कासित सांसद पप्पू यादव को चुनौती दी है कि अगर उनको अपनी लोकप्रियता पर इतना भरोसा है तो वह स्वयं सांसद पद से इस्तीफा दें. उसके बाद वह लोकसभा का चुनाव लड़े. इससे उनकी लोकप्रियता का पता चल जायेगा. दल से निष्कासित होने से पूर्व एवं […]
संवाददाता, पटनाराजद के प्रधान महासचिव मुंद्रिका सिंह यादव ने निष्कासित सांसद पप्पू यादव को चुनौती दी है कि अगर उनको अपनी लोकप्रियता पर इतना भरोसा है तो वह स्वयं सांसद पद से इस्तीफा दें. उसके बाद वह लोकसभा का चुनाव लड़े. इससे उनकी लोकप्रियता का पता चल जायेगा. दल से निष्कासित होने से पूर्व एवं बाद में भी वह अनर्गल बयान मीडिया में देने का काम कर रहे हैं. वह परिवारवाद का आरोप लगा रहे हैं. शरद यादव जैसे राष्ट्रीय नेता के मुकाबले लोकसभा में चले गये हैं, तो अपने को प्रभावशाली नेता मान रहे हैं. उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए कि उनकी जीत में लालू प्रसाद यादव का ही प्रभाव रहा. उन्होंने कहा कि पप्पू यादव स्वयं भी बिहार विकास पार्टी बना कर अपना प्रभाव और औकात माप चुके हैं. बिहार विधान सभा चुनाव में सिंहेश्वर विधान सभा में अपना जमानत भी नहीं बचा पाये थे. बाद में स्वयं एवं अपने पत्नी को लोकसभा में जाने के लिए राष्ट्रीय अध्यक्षा लालू प्रसाद के शरण में आ कर तलवा सहलाना पड़ा. पप्पू यादव जैसे व्यक्ति को लालू प्रसाद जैसे नेता पर उंगली उठाने का नैतिक अधिकार नहीं है.