फोर्स गोरखा वाहन बाजार में-विज्ञापन, फोटो पटना में, खबर बढि़या से लगाना है.
पटना. फोर्स मोटर्स ने अपने नये मॉडल गोरखा को पटना के बाजार में उतारा. कंपनी ने अपने डीलर जोडियाक फोर्स में इसे शनिवार को लांच किया. फोर्स गोरखा तीन मॉडल में उपलब्ध है. कंपनी के निदेशक राहुल कुमार ने बताया कि यह तीन रंगों में उपलब्ध है. यह गाड़ी इंडिया की फर्स्ट एक्सट्रीम ऑफरोडिंग व्हीकल […]
पटना. फोर्स मोटर्स ने अपने नये मॉडल गोरखा को पटना के बाजार में उतारा. कंपनी ने अपने डीलर जोडियाक फोर्स में इसे शनिवार को लांच किया. फोर्स गोरखा तीन मॉडल में उपलब्ध है. कंपनी के निदेशक राहुल कुमार ने बताया कि यह तीन रंगों में उपलब्ध है. यह गाड़ी इंडिया की फर्स्ट एक्सट्रीम ऑफरोडिंग व्हीकल है. इसमें डिफरेंसियल लॉक, फॉर व्हील ड्राइव, एसी है. गाड़ी की खासियत है कि ग्राउंट क्लियरेंस 210 एमएम है. गाड़ी में तीन साल या तीन लाख किलोमीटर की वारंटी दी जा रही है. शुरुआती कीमत 6,36,000 रुपये है. कंपनी ने दो नये मॉडल फोर्स वन इएक्स और एसएक्स को अपडेट करते हुए सीट फेसिंग बाजार में उतारी है. मौके पर कंपनी के निदेशक वरुण कुमार, सेल्स मैनेजर दीपक कुमार चौधरी, आदित्य, प्रबल सिंह, रवि रंजन सहित सेल्स एवं सर्विस के अधिकारी उपस्थित थे.