दुल्हिनबाजार सं / पेज 7
तालाब डूबने से अधेड़ की मौत / फोटोदुल्हिनबाजार. उलार तालाब में शनिवार की शाम में डूबने से 56 वर्षीय भोला शर्मा की मौत हो गयी. वह अरवल जिले के सिसोईया बिगहा का रहनेवाला था. वह अपनी चचेरी भतीजी की शादी में उलार आया हुआ था. बताया जाता है कि वह काफी नशे में था और […]
तालाब डूबने से अधेड़ की मौत / फोटोदुल्हिनबाजार. उलार तालाब में शनिवार की शाम में डूबने से 56 वर्षीय भोला शर्मा की मौत हो गयी. वह अरवल जिले के सिसोईया बिगहा का रहनेवाला था. वह अपनी चचेरी भतीजी की शादी में उलार आया हुआ था. बताया जाता है कि वह काफी नशे में था और नहाने के लिए अपनी पत्नी और बेटी के साथ तालाब में गया था. तभी अचानक वह डूब गया. लोग उसे निकाल कर पालीगंज अनुमंडलीय अस्पताल में ले गये जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.