नियोजित शिक्षक ों ने निकाली शवयात्रा

संवाददाता, पटनानियोजित शिक्षक महासंघ की ओर से शनिवार को 31 वें दिन हड़ताल जारी रखते हुए सद्बुद्धि यज्ञ कर बिहार सरकार की शवयात्रा निकाली. शिक्षकों ने सरकार की शिक्षक विरोधी नीतियों के खिलाफ नारेबाजी करते कारगिल चौक से रामगुलाम चौक पहंुचे. कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे शिवेंद्र पाठक ने कहा कि सरकार द्वारा वेतनमान देने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 9, 2015 10:05 PM

संवाददाता, पटनानियोजित शिक्षक महासंघ की ओर से शनिवार को 31 वें दिन हड़ताल जारी रखते हुए सद्बुद्धि यज्ञ कर बिहार सरकार की शवयात्रा निकाली. शिक्षकों ने सरकार की शिक्षक विरोधी नीतियों के खिलाफ नारेबाजी करते कारगिल चौक से रामगुलाम चौक पहंुचे. कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे शिवेंद्र पाठक ने कहा कि सरकार द्वारा वेतनमान देने की बातों का साफ -साफ नहीं होने से शिक्षकों में आक्रोश है. ऐसे में सभी संगठनों के बैठक के बाद यह तय किया जायेगा कि सरकार से वार्ता की जाये या नहीं. वहीं, बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ (गोपगुट) क ी ओर से आंदोलन का समर्थन करते हुए 11 मई को जेल भरो अभियान को सफल बनाने का निर्णय लिया.11 मई को जेल भरो आंदोलन करेंगे शिक्षकपटना. बिहार राज्य नियोजित शिक्षक संघर्ष मोरचा, बिहार पंचायत नगर-प्रारंभिक शिक्षक संघ एवं नव नियुक्ति माध्यमिक शिक्षक संघ की ओर शुक्रवार को बैठक बुलायी गयी. इसमें संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू ने कहा कि यदि सरकार से एक सप्ताह के अंदर पूर्ण वेतनमान लागू नहीं करती है, तो संघ द्वारा वेतनमान की घोषणा तक आंदोलन जारी रखा जायेगा. साथ ही 11 मई को सभी जिला मुख्यालयों में जेल भरो आंदोलन चलाया जायेगा.आंदोलन को सफल बनाने के लिए सघन जिलों का दौरा किया गया.

Next Article

Exit mobile version