भू-संपदा पदाधिकारी पर फर्जी मजदूर रखने का आरोप
पटना. मेयर अफजल इमाम ने शनिवार को नगर आयुक्त को पत्र लिखा है, जिसमें कहा है कि 28 अप्रैल को हुई स्थायी समिति की बैठक में मौर्यालोक परिसर में कार्यरत मजदूरों की सूची मांगी गयी थी. मजदूरी की सूची मिली, जिसमें दैनिक मजदूर अमित कुमार व आर्यन कुमार पर फर्जी मजदूर होने का संदेह है. […]
पटना. मेयर अफजल इमाम ने शनिवार को नगर आयुक्त को पत्र लिखा है, जिसमें कहा है कि 28 अप्रैल को हुई स्थायी समिति की बैठक में मौर्यालोक परिसर में कार्यरत मजदूरों की सूची मांगी गयी थी. मजदूरी की सूची मिली, जिसमें दैनिक मजदूर अमित कुमार व आर्यन कुमार पर फर्जी मजदूर होने का संदेह है. इन दोनों मजदूरों की पूरी जानकारी फोटो के साथ 11 मई को होनेवाली स्थायी समिति की बैठक में प्रस्तुत करें. मेयर ने नगर आयुक्त से कहा है कि जानकारी मिली है कि भू-संपदा पदाधिकारी द्वारा फर्जी मजदूर रखा गया है, जो कभी सफाई करते नहीं दिखते है. निगम को आर्थिक क्षति पहुंचा कर राशि को प्राप्त किया गया है, जो गंभीर आरोप है. इस मामले की जांच कर जांच रिपोर्ट स्थायी समिति के समक्ष रखा जाना चाहिए. मेयर ने पत्र में कहा कि पहले भी स्थायी समिति में फर्जी मजदूरों का मामला उठाया गया था. इसको लेकर अपर नगर आयुक्त शीर्षत कपिल अशोक ने भू-संपदा पदाधिकारी से सूची मांग किया था. लेकिन, भू-संपदा पदाधिकारी ने सूची उपलब्ध नहीं करायी थी. इससे संदेश गहरा जाता है. नगर आयुक्त से कहा गया है कि निगम में निगरानी जांच चल रहा है. इस मामले को भी निगरानी जांच में शामिल कराते हुए जांच कराया जाये.