टीकाकरण का अभियान चला
प्रतिनिधिपटना सिटी. श्री गुरु गोविंद सिंह अस्पताल के चिकित्सकों व पारा मेडिकल स्टाफ की ओर से घुम-घुम बच्चों के बीच टीकाकरण अभियान चलाया गया. अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि बच्चों को छह जानलेवा बीमारी से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान मुहल्लों में चलाया जा रहा है. दृष्टिहीन छात्राओं से मिली प्रतिनिधिपटना सिटी. कुम्हरार स्थित […]
प्रतिनिधिपटना सिटी. श्री गुरु गोविंद सिंह अस्पताल के चिकित्सकों व पारा मेडिकल स्टाफ की ओर से घुम-घुम बच्चों के बीच टीकाकरण अभियान चलाया गया. अस्पताल के चिकित्सकों ने बताया कि बच्चों को छह जानलेवा बीमारी से बचाव के लिए टीकाकरण अभियान मुहल्लों में चलाया जा रहा है. दृष्टिहीन छात्राओं से मिली प्रतिनिधिपटना सिटी. कुम्हरार स्थित अंतर र्ज्योति बालिका विद्यालय में शनिवार को आईपीएस ऑफिसर वाइफ एसोसिएशन का शिष्टमंडल पहुंचा. एसोसिएशन की अध्यक्षा पूनम ठाकुर, सचिव मुधरिमा राज, निधि दराद, चित्रा, अर्चना व एकता किशोर समेत अन्य सदस्यों ने इस दरम्यान दृष्टिहीन छात्राओं से मिली और उनके जीवन शैली व पढ़ाई के संबंध में जानकारी ली. इस मौके पर स्वागत गीत व सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी की गयी. एसोसिएशन की ओर से छात्राओं को उपहार व हारमोनियम प्रदान किया गया. पड़ोसी से मारपीट प्रतिनिधिपटना सिटी. बाइपास थाना क्षेत्र के बाहरी बेगमपुर में रहने वाले लक्ष्मी बेलदार की पड़ोसी से मारपीट हुई. जिसमें वो जख्मी हो गया. परिजनों ने उपचार के लिए नालंदा मेडिकल कालेज अस्पताल में भरती कराया है.