डाउनलाइन पर ट्रेनों की आवाजाही शुरू
सासाराम (ग्रामीण). गया-मुगलसराय रेलखंड पर कुम्हऊ स्टेशन के समीप किरहिंडी गांव के पास शुक्रवार को अपलाइन पर कोयला लदी मालगाड़ी की 23 बोगियों के बेपटरी होने के 10 घंटे बाद डाउनलाइन पर ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया. अपलाइन व रिवर्सिबुल लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही शुरू कराने के लिए रेलवे के अधिकारी व कर्मचारी […]
सासाराम (ग्रामीण). गया-मुगलसराय रेलखंड पर कुम्हऊ स्टेशन के समीप किरहिंडी गांव के पास शुक्रवार को अपलाइन पर कोयला लदी मालगाड़ी की 23 बोगियों के बेपटरी होने के 10 घंटे बाद डाउनलाइन पर ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया. अपलाइन व रिवर्सिबुल लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही शुरू कराने के लिए रेलवे के अधिकारी व कर्मचारी जुटे हुए हैं. घटनास्थल पर पूर्व मध्य रेलवे (हाजीपुर मुख्यालय) के जीएम एके मित्तल व मुगलसराय डीआरएम विद्याभूषण कैंप कर रहे हैं. वरीय अधिकारियों की देखरेख में मलबा हटाया जा रहा है. डाउनलाइन पर शुरू हुए परिचालन के बाद सबसे पहले मालगाड़ी को चलाया गया.