संतान नहीं होने पर वृद्ध दंपती की हत्या
बाराचट्टी (गया). जिले के बाराचट्टी थाने के डेमा गांव के पथरा टोले में शुक्रवार की रात ओझा-गुनी का आरोप लगा कर वृद्ध दंपती की गला रेत कर हत्या कर दी गयी. उनकी पहचान 75 वर्षीय जानकी मांझी व 70 वर्षीया लक्ष्मीनिया देवी के रूप में हुई है. हत्या का आरोप गांव के ही सोहराई मांझी […]
बाराचट्टी (गया). जिले के बाराचट्टी थाने के डेमा गांव के पथरा टोले में शुक्रवार की रात ओझा-गुनी का आरोप लगा कर वृद्ध दंपती की गला रेत कर हत्या कर दी गयी. उनकी पहचान 75 वर्षीय जानकी मांझी व 70 वर्षीया लक्ष्मीनिया देवी के रूप में हुई है. हत्या का आरोप गांव के ही सोहराई मांझी पर है. पता चला है कि संतान नहीं होने के कारण आरोपित सोहराई दुखी था. घटना के बाद वह पत्नी के साथ गांव से फरार है. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपित सोहराई मांझी के ठिकाने पर छापेमारी की.