11 व 12 को आधे शहर में रहेगा बिजली संकट
पटना: फतुहा-मीठापुर संचरण लाइन को मीठापुर ग्रिड सब स्टेशन से जोड़ने की तैयारी अंतिम दौर में है. इसकी वजह से 11-12 मई को मीठापुर ग्रिड से जुड़े इलाकों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. इस दौरान मीठापुर ग्रिड को 70 की जगह 50 मेगावाट बिजली ही मिलेगी. होल्डिंग कंपनी के डीजीएम (पीआर) हरेराम पांडेय ने बताया […]
पटना: फतुहा-मीठापुर संचरण लाइन को मीठापुर ग्रिड सब स्टेशन से जोड़ने की तैयारी अंतिम दौर में है. इसकी वजह से 11-12 मई को मीठापुर ग्रिड से जुड़े इलाकों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.
इस दौरान मीठापुर ग्रिड को 70 की जगह 50 मेगावाट बिजली ही मिलेगी. होल्डिंग कंपनी के डीजीएम (पीआर) हरेराम पांडेय ने बताया कि कार्य की शुरुआत में 11 मई को सुबह पांच से साढ़े छह बजे तक और फिर 12 मई को शाम तीन से साढ़े चार बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी. इसके चलते शहर के पूर्वी और मध्य भाग में सप्लाइ पर असर पड़ेगा.
अधिकारियों के मुताबिक संचरण लाइन के सफलतापूर्वक जुड़ जाने के बाद शहर के उत्तरी और मध्य भाग को ब्रेक डाउन की परेशानी से निजात मिलेगी. गड़बड़ी होने पर मीठापुर ग्रिड को दूसरे सोर्स से भी बिजली मिल पायेगी.