22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस ने भांजी लाठी

पटना: सबको नियोजित करने की मांग को लेकर राजभवन मार्च कर रहे टीइटी-एसटीइटी अभ्यर्थियों को पुलिस ने डाकबंगला चौराहे पर ही रोक दिया. आगे जाने की कोशिश में लगे अभ्यर्थियों व पुलिस में करीब आधा घंटा तक जोर आजमाइश हुई. इस दौरान पुलिस ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए लाठियां भांजीं. लाठीचार्ज में करीब आधा […]

पटना: सबको नियोजित करने की मांग को लेकर राजभवन मार्च कर रहे टीइटी-एसटीइटी अभ्यर्थियों को पुलिस ने डाकबंगला चौराहे पर ही रोक दिया. आगे जाने की कोशिश में लगे अभ्यर्थियों व पुलिस में करीब आधा घंटा तक जोर आजमाइश हुई. इस दौरान पुलिस ने उन्हें तितर-बितर करने के लिए लाठियां भांजीं. लाठीचार्ज में करीब आधा दर्जन अभ्यर्थी जख्मी हो गये. टीइटी-एसटीइटी उत्तीर्ण अभ्यर्थी एसोसिएशन के अध्यक्ष मरकडेय पाठक व उपाध्यक्ष कुणाल कुमार समेत एक दर्जन से अधिक लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया.

अनशन पर बैठे अभ्यर्थी
लाठीचार्ज से नाराज अभ्यर्थी इससे आर ब्लॉक पहुंचे और अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठ गये. वे अपने साथियों की रिहाई की मांग कर रहे थे. इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि राज्य सरकार और पुलिस आंदोलनकारियों पर जुल्म ढा रही है. उन्हें लगता है कि ऐसा करने से आंदोलन समाप्त हो जायेगा. लेकिन, आंदोलन और तेज होगा.
नेताओं ने कहा कि सरकार ने शिक्षक अभ्यर्थियों को उलझा कर रख दिया है. सभी सफल अभ्यर्थियों को सरकार नियोजित कर पर्याप्त वेतन दे, नहीं तो आंदोलन तेज किया जायेगा. साथ ही नियमावली में परिवर्तन कर जल्द-से-जल्द केंद्रीयकृत तरीके से बहाल करे. मौके पर संघ के प्रदेश प्रवक्ता शैलेंद्र कुमार, सचिव ज्योति कुमार, प्रेम प्रकाश, गणोश यादव, अरुण कुमार, राकेश कुमार चौहान, रंधीर कुमार आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें