profilePicture

पार्किग नहीं, कहां खड़ी करें गाड़ी

पटना: पार्किग एलॉट नहीं होने के कारण आय दिन वाहन लगाने को लेकर लोग उलझते रहते हैं. कभी-कभी तो हाथापाई तक की नौबत आ जाती है. मंगलवार को ही एसपी वर्मा रोड में वाहन पार्क करने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गये और मारपीट की नौबत आ गयी. यहां एक निजी मार्केटिंग कॉम्पलेक्स […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:35 PM

पटना: पार्किग एलॉट नहीं होने के कारण आय दिन वाहन लगाने को लेकर लोग उलझते रहते हैं. कभी-कभी तो हाथापाई तक की नौबत आ जाती है. मंगलवार को ही एसपी वर्मा रोड में वाहन पार्क करने को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गये और मारपीट की नौबत आ गयी. यहां एक निजी मार्केटिंग कॉम्पलेक्स में पार्किग को लेकर ऐसी स्थिति उत्पन्न हुई थी.

इसके अलावा एक्जीबिशन रोड में भी दो दिन पूर्व एक मोटरसाइकिल सवार सड़क पर वाहन खड़ा करने को लेकर काफी देर तक तू-तू मैं-मैं करता रहा. वह सड़क पर अपना वाहन लगा रहा था, जिसके लिए पैसे मांगे जा रहे थे. अंत में तीन रुपये की रसीद कटा कर ही उसे वाहन पार्क करने की अनुमति दी गयी.

बोरिंग कैनाल रोड है नजीर
बोरिंग कैनाल रोड अभी शहर में नजीर है. यहां सड़क के बीच के स्थान को पथ निर्माण विभाग ने तोड़ कर पार्किग के रूप में विकसित कर दिया है. यहां एक साथ एक से डेढ़ हजार वाहन खड़े किये जा सकते हैं. बीच में कहीं-कहीं अवैध रूप से दुकानें लगती हैं, फिर भी लोग 70 फीसदी पार्किग स्थल का उपयोग कर रहे हैं.

इसके अलावा राजेंद्र नगर में दिनकर गोलंबर से राजेंद्र नगर पुल के बीच भी सड़क के बीच में पार्किग की व्यवस्था कर दी है.

Next Article

Exit mobile version