भाजपा के पांच विधान पार्षदों का चुनाव लड़ना तय
16-17 मई को अपने प्रत्याशियों का करेगी भाजपा खुलासा संवाददाता, पटना विधान परिषद की 24 सीटों पर भाजपा के वर्तमान पांच विधान पार्षदों का पुन: चुनाव लड़ना तय है. शेष सीटों पर भाजपा अपने सहयोगी दलों की बैठक में प्रत्याशी चयन को ले कर फैसला करेगी. एनडीए गंठबंधन के तहत इस बार लोजपा और रालोसपा […]
16-17 मई को अपने प्रत्याशियों का करेगी भाजपा खुलासा संवाददाता, पटना विधान परिषद की 24 सीटों पर भाजपा के वर्तमान पांच विधान पार्षदों का पुन: चुनाव लड़ना तय है. शेष सीटों पर भाजपा अपने सहयोगी दलों की बैठक में प्रत्याशी चयन को ले कर फैसला करेगी. एनडीए गंठबंधन के तहत इस बार लोजपा और रालोसपा ने भी अपने प्रत्याशी उतारने का संकेत दिये हैं. भाजपा नेताओं के साथ लोजपा और रालोसपा नेताओं की अब-तक दो राउंड बात हो चुकी है. 16-17 मई को पुन: इस मुद्दे को ले कर तीनों दलों के नेताओं की बैठक होगी. भाजपा इस बार रजनीश कुमार, दिलीप जायसवाल, बैद्यानाथ प्रसाद, टुन्ना जी पांडेय और अशोक अग्रवाल को पुन: विधान परिषद प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतारेगी, इतना तय है. यही वजह है कि पार्टी के चुनाव सेल में इन सीटों के लिए कहीं से कोई दावेदारी नहीं मिल रही है. सूत्रों के अनुसार शेष 19 सीटों के लिए जिलों से लगभग 29 लोगों की दावेदारी सामने आयी है. भाजपा-लोजपा और रालोसपा की बैठक के बाद ही भाजपा खुलासा करेगी कि उसके कितने उम्मीदवार विधान परिषद का चुनाव लड़ेंगे.