मोकामा की खबर सं / पेज 6

सीएम की घोषणा का स्वागतमोकामा . मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा मोकामा टाल इलाके में फसल क्षति का दुबारा आकलन करने की घोषणा का जदयू नेताओं ने स्वागत किया है. प्रदेश युवा जदयू महासचिव पवन कुमार ने कहा कि अधिकारियों की यह जिम्मेवारी बनती है कि वह प्रभावित किसानों की सूची पारदर्शितापूर्वक तैयार करें व ईमानदारीपूर्वक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2015 9:05 PM

सीएम की घोषणा का स्वागतमोकामा . मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा मोकामा टाल इलाके में फसल क्षति का दुबारा आकलन करने की घोषणा का जदयू नेताओं ने स्वागत किया है. प्रदेश युवा जदयू महासचिव पवन कुमार ने कहा कि अधिकारियों की यह जिम्मेवारी बनती है कि वह प्रभावित किसानों की सूची पारदर्शितापूर्वक तैयार करें व ईमानदारीपूर्वक किसानों को राशि मुहैया कराये. जदयू नेता संजय कुमार, अशोक कुमार सहित अन्य ने भी सीएम की घोषणा का स्वागत किया है. टाल योजना को लेकर किसानों की बैठकमोकामा . टाल योजना को लेकर बड़हिया, मोकामा टाल के किसानों ने बैठक की. अध्यक्षता मरांची के किसान नेता अरविंद सिंह ने की. संचालन नुनु सिंह ने किया. किसानों ने मुख्यमंत्री द्वारा फतुहा-बड़हिया मोकामा टाल को जलजमाव से निजात दिलाने के लिए 4,200 करोड़ रुपये जारी करने का स्वागत किया. अरविंद सिंह ने कहा कि किसान योजना के स्वरूप व इस योजना का क्षेत्र पर पड़नेवाले प्रभाव को लेकर चिंतित है. किसानों ने कहा कि न तो हमें विश्वास में लिया गया है और न ही किसानों को जलजमाव मुक्ति के लिए तैयार की गयी योजनाओं से अवगत कराया है. बैठक में मुखिया राम कुमार, पूर्व मुखिया केदार सिंह, श्यामदेव सिंह, अशोक नारायण, आनंद मुरारी आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version