पीएम सुरक्षा बीमा योजना से मजदूरो ंको होगा लाभ : लोजपा
पटना. लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस व प्रवक्ता ललन कुमार चंद्रवंशी ने कहा कि पीएम द्वारा शुरू की गयी योजना से सभी वर्गों को लाभ होगा. खासकर पीएम सुरक्षा बीमा योजना मजदूर वर्ग के लिए अधिक लाभदायक होगी. उन्होंने कहा कि मजदूरी के क्रम में जान गंवानेवाले मजदूर के परिजन को कुछ नहीं […]
पटना. लोजपा के प्रदेश अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस व प्रवक्ता ललन कुमार चंद्रवंशी ने कहा कि पीएम द्वारा शुरू की गयी योजना से सभी वर्गों को लाभ होगा. खासकर पीएम सुरक्षा बीमा योजना मजदूर वर्ग के लिए अधिक लाभदायक होगी. उन्होंने कहा कि मजदूरी के क्रम में जान गंवानेवाले मजदूर के परिजन को कुछ नहीं मिल पाता है. सुरक्षा बीमा योजना के तहत 12 रुपये वार्षिक जमा करने पर आकस्मिक मृत्यु होने पर दो लाख रुपये का लाभ उसके परिजन को मिलेगा. श्री पारस ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना व अटल पेंशन योजना के तहत 15 करोड़ लोगों को एक साथ बैंकिंग प्रणाली से जोड़ा गया. यह सभी योजनाएं आम जनता के लिए लाभप्रद होगा. इसके लिए पीएम नरेंद्र मोदी बधाई के पात्र हैं.