टिकट को लेकर हो रही बातचीत : कांग्रेस
संवाददाता,पटनाविधान परिषद में स्थानीय निकाय के चुनाव को लेकर कांग्रेस भी अपनी दावेदारी कर रही है. नीतीश सरकार को समर्थन देने के बाद से कांग्रेस स्थानीय निकाय के चुनाव में अपने उम्मीदवार खड़ा करने के पक्ष में है. इसके लिए जदयू के साथ टिकट शेयरिंग को लेकर बातचीत चल रही है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक […]
संवाददाता,पटनाविधान परिषद में स्थानीय निकाय के चुनाव को लेकर कांग्रेस भी अपनी दावेदारी कर रही है. नीतीश सरकार को समर्थन देने के बाद से कांग्रेस स्थानीय निकाय के चुनाव में अपने उम्मीदवार खड़ा करने के पक्ष में है. इसके लिए जदयू के साथ टिकट शेयरिंग को लेकर बातचीत चल रही है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक चौधरी ने बताया कि स्थानीय निकाय के चुनाव में कांग्रेस पार्टी का उम्मीदवार हो इस पर विचार किया जा रहा है. चुनाव में टिकट शेयरिंग को लेकर पहले स्टेज की बात चल रही है. इसके लिए जदयू के वरीय नेताओं के साथ बातचीत हुई है. उन्होंने बताया कि टिकट को लेकर अभी कोई निष्कर्ष नहीं निकला है.