सीट को ले परीक्षार्थी व यात्री आपस में भिड़े

छपरा (नगर). छपरा जंकशन पर ट्रेन में सवार होने के लिए परीक्षार्थियों ने रविवार को हंगामा किया. इस वजह से स्टेशन पर अफरातफरी व भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी. स्थिति पर काबू पाने के लिए रेलवे सुरक्षा बल के जवानों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. दोपहर के समय पॉलिटेक्निक की परीक्षा में सम्मिलित होकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2015 10:05 PM

छपरा (नगर). छपरा जंकशन पर ट्रेन में सवार होने के लिए परीक्षार्थियों ने रविवार को हंगामा किया. इस वजह से स्टेशन पर अफरातफरी व भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी. स्थिति पर काबू पाने के लिए रेलवे सुरक्षा बल के जवानों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. दोपहर के समय पॉलिटेक्निक की परीक्षा में सम्मिलित होकर लौट रहे परीक्षार्थी काफी संख्या में स्टेशन पहुंचे और डाउन ट्रेनों में सवार होने के लिए प्रतीक्षा करने लगे. इसी बीच डाउन साबरमती एक्सप्रेस पहुंची, जिस पर सवार होने के लिए परीक्षार्थी टूट पड़े. ट्रेन में अधिक भीड़ रहने के कारण परीक्षार्थी और यात्री आपस में भिड़ गये. कई डिब्बों में सीट को लेकर यात्रियों और परीक्षार्थियों के बीच आपाधापी मची रही और मारपीट की भी स्थिति उत्पन्न हो गयी.

Next Article

Exit mobile version