किसान महा सभा का धरना-प्रदर्शन 14 को
बिदुपुर. अखिल भारतीय किसान महासभा की जिला कमेटी के तत्वावधान में आगामी 14 मई को जिला मुख्यालय पर फसल क्षति मुआवजा की जटिल प्रक्रिया के विरोध में धरना-प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया. धरना कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से प्रखंड उपाध्यक्ष राम प्रसाद भगत की अध्यक्षता में प्रखंड कार्यालय परिसर मझौली में बैठक […]
बिदुपुर. अखिल भारतीय किसान महासभा की जिला कमेटी के तत्वावधान में आगामी 14 मई को जिला मुख्यालय पर फसल क्षति मुआवजा की जटिल प्रक्रिया के विरोध में धरना-प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया. धरना कार्यक्रम को सफल बनाने के उद्देश्य से प्रखंड उपाध्यक्ष राम प्रसाद भगत की अध्यक्षता में प्रखंड कार्यालय परिसर मझौली में बैठक की गयी. बैठक का संचालन जिला सचिव अरविंद कुमार चौधरी ने किया. बैठक को संबोधित करने वालों में अरविंद ठाकुर, गुलाब चंद सिंह, पूनम देवी, अरविंद राय आदि थे. बैठक में केंद्र सरकार के भूमि अधिग्रहण बिल का भी विरोध करने का निर्णय लिया गया.बैठक में धरना-प्रदर्शन में अधिक-से-अधिक संख्या में लोगों से जुटने का आह्वान किया गया.