बीमा योजना के नाम पर उल्लू बना रही केंद्र : निहोरा

संवाददाता, पटनाजदयू के प्रदेश प्रवक्ता डा निहोरा प्रसाद यादव ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार जन धन योजना से जोड़े गये बीमा योजना के द्वारा देश की गरीब जनता को उल्लू बनाने का काम कर रही है. अब तक खुले केवल 15 करोड़ खातों से देश की सवा सौ करोड़ जनता का भला नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2015 10:05 PM

संवाददाता, पटनाजदयू के प्रदेश प्रवक्ता डा निहोरा प्रसाद यादव ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार जन धन योजना से जोड़े गये बीमा योजना के द्वारा देश की गरीब जनता को उल्लू बनाने का काम कर रही है. अब तक खुले केवल 15 करोड़ खातों से देश की सवा सौ करोड़ जनता का भला नहीं हो सकता. आम आदमी की प्राथमिक जरूर रोटी, कपड़ा और मकान है. जनता के वोट से सत्ता में आने वाली देश की कल्याणकारी सरकार का दायित्व है कि वह पहले लोगों की इस प्रारंभिक जरूरतों को पूरा करें, लेकिन बड़े पूंजीपतियों और कॉरपोरेट घरानों की हितैषी मोदी सरकार ने सबसे पहले गरीबों के सर से छत छीने की ही काम किया. इंदिरा आवास योजना मद में राज्य को दिया जाने वाला बजट कम कर दिया. इसी प्रसाद देश में खाद्य सुरक्षा कानून नहीं बन पाया. यही नहीं गरीबों को रोजगार देने की दिशा में ही केंद्र सरकार ने कोई काम नहीं किया.