पीएमसीएच व एनएमसीएच में स्वास्थ्य सुविधाओं की होगी जांच
— सीएम ने भी जांच कमेटी बनाने का दिया था निर्देशसंवाददाता,पटना स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर पीएमसीएच,एनएमसीएच व गया मेडिकल कॉलेजों में मरीजों को मिलने वाली सेवाओं की जांच होगी. हाल ही में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वास्थ्य व्यवस्था की खामियों को दुरुस्त करने के लिए जांच कमेटी बनाने का निर्देश दिया था. रिपोर्ट विभाग […]
— सीएम ने भी जांच कमेटी बनाने का दिया था निर्देशसंवाददाता,पटना स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर पीएमसीएच,एनएमसीएच व गया मेडिकल कॉलेजों में मरीजों को मिलने वाली सेवाओं की जांच होगी. हाल ही में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वास्थ्य व्यवस्था की खामियों को दुरुस्त करने के लिए जांच कमेटी बनाने का निर्देश दिया था. रिपोर्ट विभाग को मिल गयी है. इस आधार पर विभाग अब निगरानी के माध्यम से डॉक्टरों की कार्यशैली, मरीजों की परेशानी व दवा आपूर्ति का ब्योरा तैयार कर रहा है. विभागीय सूत्रों की मानें,तो स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जब पीएचसी स्तर तक जांच की थी, तो अधिकतर डॉक्टरों ने अपना गलत लोकेशन बताया था. रिपोर्ट में यह बात भी आयी कि डॉक्टर अस्पताल में मरीजों से सही व्यवहार नहीं करते हैं. अगर यही मरीज उनकी क्लिनिक जाते हैं,तो वहां डॉक्टरों का तेवर नरम रहता है. इसी कारण से विभाग सत्यता को प्रमाणित करने के लिए निगरानी के माध्यम से मेडिकल कॉलेजों में जांच करा रहा है. रिपोर्ट में दोषी कर्मचारियों पर कार्रवाई होगी. एनएमसीएच के अधीक्षक डॉ संतोष कुमार का कहना है कि डॉक्टरों का व्यवहार मरीजों के साथ अच्छा है और मरीजों को सभी सुविधा मिले. इस पर भी काम हो रहा है. अगर निगरानी ऐसी कोई जांच कर रही है तो इसकी जानकारी हमारे पास नहीं है. पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ लखींद्र प्रसाद ने बताया कि निगरानी जांच की जानकारी नहीं है. टीम की जांच का अपना तरीका है.