खुले मैनहोल-कैचपीट में हादसा हुआ,तो दोषी होंगे अंचल के इओ-इइ

संवाददाता, पटनामॉनसून को लेकर निगम क्षेत्र में नाला, मैनहोल व कैचपीट की उड़ाही की जा रही है. नाला उड़ाही के दौरान मैनहोल व कैपचीट की जर्जर ढक्कन टूट जा रहा है. इससे सैकड़ों की संख्या में मैनहोल व कैचपीट खुला हुआ है. मैनहोल व कैचपीट के ढक्कन लगाने में खर्च होनेवाली राशि का प्रस्ताव नगर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2015 10:05 PM

संवाददाता, पटनामॉनसून को लेकर निगम क्षेत्र में नाला, मैनहोल व कैचपीट की उड़ाही की जा रही है. नाला उड़ाही के दौरान मैनहोल व कैपचीट की जर्जर ढक्कन टूट जा रहा है. इससे सैकड़ों की संख्या में मैनहोल व कैचपीट खुला हुआ है. मैनहोल व कैचपीट के ढक्कन लगाने में खर्च होनेवाली राशि का प्रस्ताव नगर मुख्य अभियंता के पास अटका हुआ है, जिससे ढक्कन लगान का कार्य शुरू नहीं किया गया. पिछले दिनों नगर आयुक्त जय सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में सभी अंचल के कार्यपालक पदाधिकारियों (इओ) व कार्यपालक अभियंताओं (इइ) को सख्त निर्देश दिया कि मॉनसून से पहले हर हाल में सभी मैनहोल व कैचपीट का ढक्कन लगा दें अन्यथा कोई अप्रिय घटना होती है,तो इसका सीधा जिम्मेवार संबंधित अंचल के इओ व इइ दोषी होंगे. ऐसे में उन पर कार्रवाई भी की जायेगी. कार्यपालक अभियंताओं ने नगर आयुक्त से कहा कि मुख्यालय से राशि आवंटन नहीं हो रही है. इससे परेशानी है. इस पर नगर आयुक्त ने नगर मुख्य अभियंता को निर्देश दिया कि चारों अंचलों से मिले प्रस्ताव को दो दिनों के भीतर हमारे पास प्रस्तुत करें, ताकि प्रशासनिक स्वीकृति दी जा सके. इसके साथ ही नाला उड़ाही में राशि के अभाव पर भी विचार-विमर्श किया गया. कार्यपालक पदाधिकारियों ने कहा कि राशि नहीं मिलने से उपकरणों और मजदूरों का भुगतान नहीं हो रहा है. राशि आवंटन शीघ्र करायी जाये, ताकि कार्य में रूकावट नहीं हो.

Next Article

Exit mobile version