profilePicture

तीन ट्रेनों की इंजन फेल, परेशान रहे यात्री

पटना. पटना जंकशन से गुजरनेवाली ट्रेनों में इंजन फेल होने का सिलसिला कम होने का नाम नहीं ले रहा है. बीते शनिवार की रात तीन ट्रेनों के अलग-अलग जगहों पर इंजन ने काम करना बंद कर दिया. इससे तीनों ट्रेन पटना जंकशन अपने तय समय से काफी विलंब से आई. दानापुर मंडल के धीना स्टेशन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2015 10:05 PM

पटना. पटना जंकशन से गुजरनेवाली ट्रेनों में इंजन फेल होने का सिलसिला कम होने का नाम नहीं ले रहा है. बीते शनिवार की रात तीन ट्रेनों के अलग-अलग जगहों पर इंजन ने काम करना बंद कर दिया. इससे तीनों ट्रेन पटना जंकशन अपने तय समय से काफी विलंब से आई. दानापुर मंडल के धीना स्टेशन के होम सिगनल के पास शनिवार को डाउन दादर-गुवाहाटी एक्सप्रेस का इंजन फेल हो गया. इससे तीन घंटे तक ट्रेन का पहिया थम गया. हालांकि चालन ने इंजन को ठीक कर लूप लाइन में ट्रेन को खड़ा कर दिया, इसके बाद परिचालन बहाल हुआ. इस घटना की वजह से पटना मुगलसराय मार्ग पर चलनेवाली ट्रेनों के परिचालन पर काफी असर पड़ा. इससे मगध एक्सप्रेस, विक्रमशिला, बैरकपुर-झांसी, कोटा-पटना, मुगलसराय-बक्सर सवारी गाड़ी, आदि ट्रेनें तीन घंटे तक जहां-तहां खड़ी रही. उधर दूसरी और अमृतसर से हावड़ा आ रही पंजाब मेल का इंजन फेल हो जाने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. इससे पंजाब मेल करीब 5 घंटे देरी से आई. जंकशन पहुंचे यात्रियों ने बताया कि आगरा से सटे धौलपुर रेलवे स्टेशन पर सुबह 10 बजे पंजाब मेल का इंजन फेल हो गया. इंजन फेल होने का सिलसिला विभूति एक्सप्रेस में भी देखने को मिला. हालांकि इस ट्रेन के इंजन का फ्यूल पंप खराब हो गया था, जिसे तुरंत दुरुस्त कर लिया गया. घटना बिहिया व आरा स्टेशन के बीच की है.

Next Article

Exit mobile version