स्वर्ण दुकान के कर्मचारी ने लगायी फांसी

– पहले हाथ की नस काट किया था जान देने का प्रयास – सुसाइड नोट में लिखी गयी है कर्ज से परेशान रहने की बातसंवाददाता, पटनाकदमकुआं थाने के राजेंद्र नगर रोड संख्या तीन में एक स्वर्ण दुकान के कर्मचारी संजीव कुमार उर्फ संजू (35) ने पहले हाथ की नस काट कर खुदकुशी करने का प्रयास […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2015 10:05 PM

– पहले हाथ की नस काट किया था जान देने का प्रयास – सुसाइड नोट में लिखी गयी है कर्ज से परेशान रहने की बातसंवाददाता, पटनाकदमकुआं थाने के राजेंद्र नगर रोड संख्या तीन में एक स्वर्ण दुकान के कर्मचारी संजीव कुमार उर्फ संजू (35) ने पहले हाथ की नस काट कर खुदकुशी करने का प्रयास किया और जब सफल नहीं हुआ, तो पंखे से फांसी लगा ली. उसके पिता मंगल चंद्र राय व भाई देवजीत को घटना की जानकारी रविवार की सुबह मिली. संजीव ने अपने कमरे के दरवाजे को अंदर से बंद कर रखा था और काफी देर तक जब वह बाहर नहीं आया, तो परिजनों को शक हुआ. इसके बाद उन लोगों ने दरवाजा खटखटाया और आवाज दी. अंदर से कोई जवाब नहीं मिला तो दरवाजे को तोड़ा गया. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंपा. उसकी शादी नहीं हुई थी. वह अपने माता-पिता व भाई के साथ राजेंद्र नगर रोड संख्या तीन स्थित कैलाशपति भवन में 15 साल से रहता था. वे लोग मूल रूप से पश्चिम बंगाल के रहनेवाले हैं. पुलिस के अनुसार यूडी केस दर्ज कर छानबीन की जा रही है. कर्ज से था परेशानबताया जा रहा है कि आर्थिक तंगी की वजह से संजीव ने कई लोगों से कर्ज लिया था. समय पर पैसा नहीं लौटाने के कारण वह काफी परेशान था. इसके चलते वह चार दिनों से दुकान पर काम करने नहीं गया था. इसकी जानकारी घटनास्थल से बरामद सुसाइड नोट से मिली है. उसने नोट में यह भी लिखा था कि वह उधार से काफी परेशान है और जीना नहीं चाहता है.

Next Article

Exit mobile version