मांगों को लेकर डाटा ऑपरेटरों की अनिश्चितकालीन धरना

संवाददातापटना : बिहार राज्य डाटा इंट्री व कंप्यूटर ऑपरेटर संघ के बैनर तले संविदा पर बहाल डाटा इंट्री व ऑपरेटर अपनी मांगों को लेकर रविवार से अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है. धरना का नेतृत्व कर रहे संघ के अध्यक्ष एस शहाब अहमद ने कहा कि पंचायती राज्य विभाग में कार्यरत 471 कंप्यूटर ऑपरेटर व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2015 10:05 PM

संवाददातापटना : बिहार राज्य डाटा इंट्री व कंप्यूटर ऑपरेटर संघ के बैनर तले संविदा पर बहाल डाटा इंट्री व ऑपरेटर अपनी मांगों को लेकर रविवार से अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है. धरना का नेतृत्व कर रहे संघ के अध्यक्ष एस शहाब अहमद ने कहा कि पंचायती राज्य विभाग में कार्यरत 471 कंप्यूटर ऑपरेटर व 65 कार्यपालक सहायकों को सेवा से मुक्त कर दिया गया है, जिन्हें बेल्ट्रॉन किसी दूसरे विभाग में सेवा देने से इंकार कर दिया है. इसके साथ ही विभाग से 14 माह से वेतन का भुगतान भी नहीं किया है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार दिन-प्रतिदिन संविदा पर बहाल कर्मियों को नियमित कर रही है, लेकिन स्थायी प्रकृति का सेवा देने वाले कंप्यूटर ऑपरेटर व इंट्री को नियमावली के तहत जॉब सुरक्षा प्रदान नहीं किया जा रहा है. उन्होंने राज्य सरकार से आग्रह करते हुए कहा कि हमारा 60 वर्षों के लिए विभागीय समायोजन करें, अन्यथा संघ चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करेंगे. इसके साथ ही जरूरत पड़ी, तो मुख्यालय स्तर पर अनिश्चितकालीन हड़ताल भी करेंगे. धरना पर संघ के महासचिव विशाल कुमार के साथ साथ समीर, राहुल, संतोष, आशुतोष, मिथिलेश गुप्ता, अमित जायसवाल, विनोद, मनीष, मुकेश, अशोक यादव, घनश्याम कुमार सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे. मुख्य मांगे- 60 वर्षों की जॉब सक्यूरिटी – विभागीय समायोजन – वेतनमान का निर्धारण करना

Next Article

Exit mobile version