एक शाम मां के नाम किया

लाइफ रिपोर्टर @ पटना मदर्स डे के अवसर पर रविवार को परफेक्ट गर्ल्स हॉस्टल में ‘ एक शाम मां के नाम ‘ कार्यक्रम का आयोजन किया. शुरुआत में बोरिंग कैनाल रोड स्थित हॉस्टल के समीप पनशाला (प्याऊ) का उद्घाटन किया गया. पनशाला बनाने की मुख्य वजह गरमी के दिनों में लोगों को पानी पिलाना है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2015 10:05 PM

लाइफ रिपोर्टर @ पटना मदर्स डे के अवसर पर रविवार को परफेक्ट गर्ल्स हॉस्टल में ‘ एक शाम मां के नाम ‘ कार्यक्रम का आयोजन किया. शुरुआत में बोरिंग कैनाल रोड स्थित हॉस्टल के समीप पनशाला (प्याऊ) का उद्घाटन किया गया. पनशाला बनाने की मुख्य वजह गरमी के दिनों में लोगों को पानी पिलाना है. वही कुछ स्टूडेंट्स खुशी, जूही, नम्रता, दिपाली, मनीषा आदि ने रिक्शा एवं ऑटोवालों को रोक कर फूड पैकेट भी दिया. सभी स्टूडेंट्स काफी उत्साहित दिखीं. गरीब, बेबस को खाना-पानी दे कर काफी अच्छा महसूस किया. हॉस्टल में रह रही स्टूडेंट्स ने मां को काफी मिस भी किया. सबने अपनी मां के नाम कविताएं भी लिखीं. इस मौके पर मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त आइपीएस अधिकारी डीएन गुप्ता एवं विशिष्ट अतिथि कृष्णापुरी थाना प्रभारी मनोज मोहन, संजीत कुमार सिन्हा मौजूद रहे. इस अवसर पर हॉस्टल संचालिका प्रीति राजहंस ने सभी स्टूडेंट्स से कहा, आज मां का दिन है और ऐसे में आज का दिन मां को समर्पित किया जाये. पढ़ाई-लिखाई के सिलसिले में आज सभी बेटियां अपनी मां से दूर हैं, लेकिन जब यही बेटी एक दिन जिंदगी में मुकाम हासिल करेगी तो मां को अपार खुशी होगी. मां की जगह कोई नहीं ले सकता, मां बहुत अनमोल होती है. मां से दूर सभी स्टूडेंट्स ने अपनी विचार एक दूसरे से शेयर किये. नम आंखें लिए सभी लड़कियों ने अपनी मां को याद किया. इस मौके पर हॉस्टल संचालिका प्रीति राजहंस एवं हॉस्टल की लड़कियां मौजूद रहीं.

Next Article

Exit mobile version