गार्गी ग्रैंड ने मनाया चौथा वार्षिकोत्सव

लाइफ रिपोर्टर@पटनाशहर के फेमस होटलों में एक गार्गी गैं्रड ने अपना चौथा वार्षिकोत्सव मनाया. इस दौरान होटल में काफी चहल पहल देखने को मिली. होटल के सभी स्टाफ ने इस दिन को खास तरीके से सेलिब्रेट किया. इस अवसर पर होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस भी आयोजित किया, जहां होटल के कॉरपोरेट जनरल मैनेजर विपिन कुमार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2015 10:05 PM

लाइफ रिपोर्टर@पटनाशहर के फेमस होटलों में एक गार्गी गैं्रड ने अपना चौथा वार्षिकोत्सव मनाया. इस दौरान होटल में काफी चहल पहल देखने को मिली. होटल के सभी स्टाफ ने इस दिन को खास तरीके से सेलिब्रेट किया. इस अवसर पर होटल में प्रेस कॉन्फ्रेंस भी आयोजित किया, जहां होटल के कॉरपोरेट जनरल मैनेजर विपिन कुमार झा ने बताया कि यह होटल ने सफलतापूर्ण अपना चार साल पूरा किया है. होटल ने नेशनल से लेकर इंटरनेशनल लेवल तक के कस्टमर्स का अपनी सेवा मुहैया करायीं. इस दिन को खास तरीके से मनाने के लिए यहां मुंबई से ‘वेलकम टू’ की अभिनेत्री शूवी मौजूद थीं, जिन्होंने होटल के कर्मचारियों को शुभकामना देते हुए उनकी प्रशंसा की. शूवी को देखने के लिए शहर के कई फैंस भी मौजूद थे. मौके पर ऑपरेशन मैनेजर अरुण प्रताप कहते हैं कि हमारे यहां लोगों के टेस्ट और जरूरत को ध्यान में रखा जाता है. इसलिए समय-समय पर फूड फेस्टिवल किया जाता है व विशेष ऑफर दिया जाता है, ताकि ग्राहक खुश रहंे. कार्यक्रम के दौरान होटल के सभी मेंबर्स मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version