कोलकाता के कलाकारों ने मन मोहा
लाइफ रिपोर्टर@पटनारवीन्द्र परिषद पटना द्वारा रविवार को रवीन्द्र भवन में कविगुरु रवीन्द्र नाथ ठाकुर का 154वां जयंती समारोह आयोजित किया गया. इसमें रवीन्द्र संगीत, बांग्ला और हिन्दी नाटक व नृत्य और गीत प्रस्तुत की जा रही है. इस तीन दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन यहां कोलकाता और पटना के कलाकारों द्वारा बांग्ला नाटक कोवि कोंकल […]
लाइफ रिपोर्टर@पटनारवीन्द्र परिषद पटना द्वारा रविवार को रवीन्द्र भवन में कविगुरु रवीन्द्र नाथ ठाकुर का 154वां जयंती समारोह आयोजित किया गया. इसमें रवीन्द्र संगीत, बांग्ला और हिन्दी नाटक व नृत्य और गीत प्रस्तुत की जा रही है. इस तीन दिवसीय कार्यक्रम के दूसरे दिन यहां कोलकाता और पटना के कलाकारों द्वारा बांग्ला नाटक कोवि कोंकल का मंचन किया गया. इस नाटक को देखने के लिए बांग्ला नाटक के कई शौकीन लोग मौजूद थे, जिन्होंने नाटक के दृश्य और डायलॉग्स सून खूब तालियां बजायीं. वहीं बंगाली कलाकारों ने इस नाटक के माध्यम से अपना टैलेंट दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ा. इस कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार मगही अकादमी के अध्यक्ष उदय शंकर शर्मा उर्फ कवि जी ने किया. मौके पर रवीन्द्र परिषद के सचिव प्रोभास राय के साथ संस्था के सभी मेंबर्स मौजूद थे.