सड़क दुर्घटना में दो भाइयों की मौत
बहन का तिलक चढ़ा कर लौट रहे दोनों भाइयों के साथ पेट्रोल पंप के समीप हुई घटनाकोईलवर. आरा-पटना मुख्य मार्ग पर कुल्हडि़या पेट्रोल पंप के समीप ट्रक की चपेट में आकर तिलक समारोह से लौट रहे मोटरसाइकिल सवार दो चचेरे भाइयों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी़ मृतकों की पहचान सक्ड्डी निवासी विनोद राय […]
बहन का तिलक चढ़ा कर लौट रहे दोनों भाइयों के साथ पेट्रोल पंप के समीप हुई घटनाकोईलवर. आरा-पटना मुख्य मार्ग पर कुल्हडि़या पेट्रोल पंप के समीप ट्रक की चपेट में आकर तिलक समारोह से लौट रहे मोटरसाइकिल सवार दो चचेरे भाइयों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी़ मृतकों की पहचान सक्ड्डी निवासी विनोद राय के 25 वर्षीय पुत्र संजय राय व सतेंद्र राय के 20 वर्षीय पुत्र राजन राय के रूप में की गयी है़ प्राप्त जानकारी के अनुसार, शनिवार की शाम सकड्डी निवासी विनोद राय की पुत्री का तिलक पटना जिले के गोरया स्थान गया था, जिसमें परिवार के सदस्यों के साथ संजय व राजन भी थे़ तिलक सामारोह खत्म होने के बाद रात में ही वो लोग सकड्डी लौट रहे थे कि कुलहडि़या पेट्रोल पंप के समीप मोटरसाइकिल बायीं ओर बालू के ढेर में जा फंसी जहां विपरीत दिशा से तेज गति से आ रहे ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार दोनों युवकों को कुचल डाला, जहां घटनास्थल पर दोनों की मौत हो गयी़