विक्रमशिला सेतु है क्षतिग्रस्त
पुल निर्माण निगम ने मानाभागलपुर. पुल निर्माण निगम के चेयरमैन विनय कुमार ने माना है कि विक्रमशिला सेतु के एक्सपेंशन स्लैब की बेरिंग खराब हो गयी है. सहायक स्लैब की बेरिंग में भी आंशिक खराबी आ गयी है. स्ट्रक्चर में भी जगह-जगह दरार आ गयी है, जिस कारण इसका स्लैब पोजीशन में नहीं है. रविवार […]
पुल निर्माण निगम ने मानाभागलपुर. पुल निर्माण निगम के चेयरमैन विनय कुमार ने माना है कि विक्रमशिला सेतु के एक्सपेंशन स्लैब की बेरिंग खराब हो गयी है. सहायक स्लैब की बेरिंग में भी आंशिक खराबी आ गयी है. स्ट्रक्चर में भी जगह-जगह दरार आ गयी है, जिस कारण इसका स्लैब पोजीशन में नहीं है. रविवार को प्रभात खबर से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि यह एक्सपर्ट कंसल्टेंट से मिली प्रारंभिक रिपोर्ट है. अगले दो-तीन दिनों में फाइनल रिपोर्ट मिल जायेगी. रिपोर्ट के आधार पर डेढ़ माह बाद मेंटेनेंस का काम शुरू किया जायेगा. मेंटेनेंस में भी लगभग डेढ़ माह लगेंगे. तीन माह बाद से विक्रमशिला सेतु का पोजीशन ट्रैफिक के लिए बेहतर हो जायेगा.