डेहरी के तारबंगला से लापता दो बच्चों की मौत
सासाराम/डेहरी ऑन सोन. डेहरी शहर के तारबंगला मुहल्ले से विगत शुक्रवार की शाम खेलने के दौरान लापता हुए दो बच्चों आठ वर्षीय बिट्टू कुमार सोनी व 10 वर्षीय जाफर के शव रविवार की सुबह सोन नदी के बिसवां फाटक के पास मिले. नगर पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. […]
सासाराम/डेहरी ऑन सोन. डेहरी शहर के तारबंगला मुहल्ले से विगत शुक्रवार की शाम खेलने के दौरान लापता हुए दो बच्चों आठ वर्षीय बिट्टू कुमार सोनी व 10 वर्षीय जाफर के शव रविवार की सुबह सोन नदी के बिसवां फाटक के पास मिले. नगर पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. नगर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह ने आशंका जतायी कि दोनों बच्चों की नदी में डूबने से मौत हुई है. हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामला स्पष्ट हो पायेगा. जानकारी के मुताबिक, तारबंगला मुहल्ले से शुक्रवार की शाम खेलने के दौरान दोनों बच्चे लापता हो गये थे.