नगर आयुक्त का औचक निरीक्षण, नशे में मिला संप ऑपरेटर
पटना . नगर आयुक्त जय सिंह औचक नाला उड़ाही व संप हाउस की स्थिति जानने सैदपुर नगर के शनिचरा पुल के समीप पहुंचे. सैदपुर संप हाउस में ड्यूटी पर तैनात मैकेनिक नशे में मिला. उन्होंने कार्रवाई का निर्देश दिया है. नगर आयुक्त जय सिंह ने बताया कि सैदपुर नहर पर कई पुल हैं,जो नीचे हैं. […]
पटना . नगर आयुक्त जय सिंह औचक नाला उड़ाही व संप हाउस की स्थिति जानने सैदपुर नगर के शनिचरा पुल के समीप पहुंचे. सैदपुर संप हाउस में ड्यूटी पर तैनात मैकेनिक नशे में मिला. उन्होंने कार्रवाई का निर्देश दिया है. नगर आयुक्त जय सिंह ने बताया कि सैदपुर नहर पर कई पुल हैं,जो नीचे हैं. इससे कचरा पुल के नीचे रुक जा रहा है और पानी के बहाव में अवरुद्ध पैदा कर रहा है. कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया है कि शनिचरा पुल के बाद नहर की गहराई छह से सात फुट करना सुनिश्चित कराये.