अब रेलवे कर्मियों को 15 रुपये में मिलेगा खाना
पटना: रेलवे अपने कर्मचारियों को सुविधा देने के लिए भोजन व्यवस्था में सुधार करने जा रही है. अगले माह से कर्मचारियों को सस्ता भोजन के तौर पर मात्र 15 रुपये में एक प्लेट खाना मिलेगा. फिलहाल इसकी कीमत 27 रुपया है. वहीं रेलवे अधिकारियों का कहना है कि जिन स्टेशनों पर रेलवे कैंटीन की सुविधा […]
पटना: रेलवे अपने कर्मचारियों को सुविधा देने के लिए भोजन व्यवस्था में सुधार करने जा रही है. अगले माह से कर्मचारियों को सस्ता भोजन के तौर पर मात्र 15 रुपये में एक प्लेट खाना मिलेगा. फिलहाल इसकी कीमत 27 रुपया है.
वहीं रेलवे अधिकारियों का कहना है कि जिन स्टेशनों पर रेलवे कैंटीन की सुविधा नहीं है वहां आइआरसीटीसी से टाइअप रहेगा अर्थात आइआरसीटीसी के माध्यम से संचालित हो रहे खान-पान स्टॉल में कर्मचारी अपना आइडी प्रूफ दिखा कर कम रेट में खाने का लाभ ले सकते हैं. दरअसल दिल्ली में रेलवे बोर्ड की अधिकारियों व आल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन (एआइआरएफ) के पदाधिकारी शिव गोपाल मिश्र के साथ मासिक बैठक की गयी और रेट कम करने का फैसला लिया गया.
बैठक में कम हुआ रेट : रेलवे बोर्ड के अधिकारियों के साथ हुई मासिक बैठक में मुद्दा उठाया गया कि बढ़ती महंगाई के साथ रेलवे कर्मचारियों के लिए खान-पान के रेट बढ़ायी जाये. ताकि रेलवे कर्मचारियों को मेनू के अनुसार अच्छा खाना दिया जा सके. लेकिन, इस तर्क को खारिज करते हुए आल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के गोपाल मिश्र ने कहा कि रेलवे का खाना खासकर छोटे कर्मचारी अधिक खाते हैं, ऐसे में अगर दाम बढ़ता है, तो उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. विरोध करने के बाद रेलवे ने 12 रुपये दाम और कम कर दिया. यह योजना अगले माह से पूरे रेलवे में लागू हो जायेगा.
माह के पहले सप्ताह में रेलवे बोर्ड के साथ चार घंटे तक बैठक आयोजित हुई. कर्मचारियों की सुविधा के लिए हमने भोजन का रेट कम करने की बात कही, वहीं पूरे रेलवे में जहां भी कैंटीन संचालित हो रहे हैं वहां अगले माह से 15 रुपये में खाना दी जाने की बात हुई है.
शिव गोपाल मिश्र, महासचिव, एआइआरएफ