गड्ढे में गिरी स्कॉर्पियो, पटना के तीन युवक मरे
सीतामढ़ी/रून्नीसैदपुर: सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर एनएच-77 पर कोरलहिया बगही मठ के समीप रविवार की सुबह एक स्कॉर्पियो सड़क की रेलिंग तोड़ते हुए 22 फुट नीचे गड्ढे में जा गिरी. दुर्घटना में स्कॉर्पियो (बीआर 01पीबी 8277) में सवार चालक समेत सभी चार युवकों की मौत हो गयी. इसमें तीन युवक पटना सिटी के रहने वाले थे. दुर्घटना की भयावहता […]
दुर्घटना की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि सड़क से नीचे गिरने के बाद स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गये. मृतकों में पटना सिटी के मेहंदीगंज थाना के बेरूआचक निवासी विवेक कुमार उर्फ सन्नी, पटना सिटी के अमरपुर निवासी सुजीत सिंह यादव एवं अमित कुमार शामिल हैं.
दुर्घटना में बुरी तरह घायल नेपाल के धनुषा जिला के बथनाहा निवासी कंचन झा को इलाज के लिए एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर भेजा गया, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. सूचना मिलने के बाद महिंदवारा ओपी प्रभारी नवनीत कुमार, अनि विनोद राम पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर स्थानीय ग्रामीणों एवं चौकीदार की मदद से स्कॉर्पियो से चारों को बाहर निकाला. सुजीत पटना सिटी स्थित गुरु गोविंद सिंह महाविद्यालय में छात्र राजद का अध्यक्ष सह विश्वविद्यालय प्रतिनिधि था. कंचन को छोड़ शेष तीनों शवों का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया. कंचन के शव का पोस्टमार्टम एसकेएमसीएच में कराया गया.