283 करोड़ से अधिक कृषि इनपुट सब्सिडी बंटे

संवाददाता, पटनाओला वृष्टि से हुए फसल क्षति की भरपाई के लिए कृषि इनपुट सब्सिडी के वितरण में तेजी आयी है. जिलों से मिली सूचना के आधार पर आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारी ने बताया कि अब तक 283.8191 करोड़ रुपये का वितरण हो चुका है. लखीसराय में एक सौ प्रतिशत, समस्तीपुर में 99.24 प्रतिशत, जमुई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2015 10:05 PM

संवाददाता, पटनाओला वृष्टि से हुए फसल क्षति की भरपाई के लिए कृषि इनपुट सब्सिडी के वितरण में तेजी आयी है. जिलों से मिली सूचना के आधार पर आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारी ने बताया कि अब तक 283.8191 करोड़ रुपये का वितरण हो चुका है. लखीसराय में एक सौ प्रतिशत, समस्तीपुर में 99.24 प्रतिशत, जमुई में 148.29 प्रतिशत, पूर्णिया में एक सौ और शेखपुरा में 94 प्रतिशत राशि का वितरण कर दिया गया है. आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा जारी सूचना के अनुसार सबसे कम राशि वितरण करने वाले जिलों में पू. चंपारण में 14.09 प्रतिशत, गोपालगंज में 8.66 और बक्सर 45 प्रतिशत करने वाले जिले शामिल हैं.

Next Article

Exit mobile version