महिंद्रा फर्स्ट च्वाइस ने आरा में डीलरशिप खोली, विज्ञापन
तसवीर बड़ी लगाएं. विशेष निर्देश है.संवाददाता,पटनाभारत की नंबर मल्टी ब्रांड सर्टिफायड यूज्ड कार कंपनी महिंद्रा फर्स्ट चॉइस व्हील्स लिमिटेड (एमएफसीडब्ल्यूएल) ने आरा में अपने पहले आउटलेट का शुभारंभ किया. नया आउटलेट जय श्रीमन नारायण उद्योग प्राइवेट लिमिटेड 8050 वर्ग फुट में फैला हुआ है और मेन आरा बक्सर रोड,चंदवा,सूर्य मंदिर के पास स्थित है. आउटलेट […]
तसवीर बड़ी लगाएं. विशेष निर्देश है.संवाददाता,पटनाभारत की नंबर मल्टी ब्रांड सर्टिफायड यूज्ड कार कंपनी महिंद्रा फर्स्ट चॉइस व्हील्स लिमिटेड (एमएफसीडब्ल्यूएल) ने आरा में अपने पहले आउटलेट का शुभारंभ किया. नया आउटलेट जय श्रीमन नारायण उद्योग प्राइवेट लिमिटेड 8050 वर्ग फुट में फैला हुआ है और मेन आरा बक्सर रोड,चंदवा,सूर्य मंदिर के पास स्थित है. आउटलेट का उद्घाटन अमरेश खर,जोनल हेड, इस्ट जोन, महिंद्रा फर्स्ट च्वाइस व्हील्स लिमिटेड ने किया.