मांझी को दें एक और मौका
सुपौल. जीतन राम मांझी साफ छवि वाले नेता हैं. कुछ दिनों तक वे रबड़ स्टांप रहे, लेकिन बाद में उन्होंने अपने ढंग से काम करके सूबे में एक मिसाल कायम की. नि:संदेह श्री मांझी बिहार में एक सशक्त नेता के रूप में उभरे हैं. उक्त बातें पूर्व मुख्यमंत्री डॉ जगन्नाथ मिश्र ने सोमवार को स्थानीय […]
सुपौल. जीतन राम मांझी साफ छवि वाले नेता हैं. कुछ दिनों तक वे रबड़ स्टांप रहे, लेकिन बाद में उन्होंने अपने ढंग से काम करके सूबे में एक मिसाल कायम की. नि:संदेह श्री मांझी बिहार में एक सशक्त नेता के रूप में उभरे हैं. उक्त बातें पूर्व मुख्यमंत्री डॉ जगन्नाथ मिश्र ने सोमवार को स्थानीय परिसदन में प्रेस वार्ता में कहीं. उन्होंने कहा कि लालू व नीतीश दोनों के शासनकाल में दलितों की उपेक्षा हुई है. ऐसे में श्री मांझी को एक और मौका मिलना चाहिए. श्री मिश्र ने भविष्य में भी मांझी का समर्थन करने का संकेत दिया. उन्होंने कहा कि एक चपरासी जब गलती करता है, तो उससे कारण पूछा जाता है, लेकिन श्री मांझी के साथ यह भी प्रक्रिया पूरी नहीं की गयी.