वेतनमान को लेकर सूबे में डेढ़ लाख नियोजित शिक्षकों ने दीं गिरफ्तारियां
पटना. राज्य के हड़ताली नियोजित शिक्षकों ने सोमवार को जेल भरो अभियान के तहत राज्य भर में अपनी गिरफ्तारी दी. बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक संघ व नियोजित शिक्षक महासंघ के आह्वान पर सूबे में 40 हजार महिला नियोजित शिक्षकों के साथ कुल 1.35 लाख नियोजित शिक्षकों ने अपनी गिरफ्तारी दी. संघ के प्रदेश महासचिव केशव […]
पटना. राज्य के हड़ताली नियोजित शिक्षकों ने सोमवार को जेल भरो अभियान के तहत राज्य भर में अपनी गिरफ्तारी दी. बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक संघ व नियोजित शिक्षक महासंघ के आह्वान पर सूबे में 40 हजार महिला नियोजित शिक्षकों के साथ कुल 1.35 लाख नियोजित शिक्षकों ने अपनी गिरफ्तारी दी.
संघ के प्रदेश महासचिव केशव कुमार ने कहा सभी जिलों में शिक्षकों ने गिरफ्तारी दी है. इस दौरान शिक्षकों को खाने के लिए कुछ भी नहीं दिया गया. मांगने पर ही उनके लिए पानी की व्यवस्था की गयी. सरकार को 14 लाख मैट्रिक के परीक्षार्थियों के भविष्य की चिंता नहीं है. न ही ढाई करोड़ स्कूली बच्चों की, जिनका पठन-पाठन ठप है. अगर इन सब की चिंता रहती, तो शिक्षा मंत्री समय देकर वार्ता करते, ना कि दिल्ली चले जाते.
मुख्यालय पर किया प्रदर्शन
नियोजित शिक्षक महासंघ की ओर से पूरे बिहार भर में करीब एक लाख से अधिक नियोजित शिक्षकों ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर गिरफ्तारी दी. इसमें पटना में आयोजित अभियान में नियोजित शिक्षक महासंघ के आनंद कुमार मिश्र, मरकडेय पाठक, केशव कुमार, शिवेंद्र पाठक शामिल रहें. साथ ही मांगों के पूरा हाने तक आंदोलन जारी रखने का आह्वान किया.