पटना: बिहार में मंगलवार दोपहर को एक बार फिर आये भूकंप के दो उच्च तीव्रता वाले झटकों के दौरान मारे गये लोगों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से मृतकों के परजिनों को हरसंभव सहायता प्रदान की जायेगी. उन्होंने कहा कि भय के इस वातावरण में वह राज्य की जनता के साथ हर समय खड़े रहेंगे. मुख्यमंत्री ने आपदा की इस घड़ी में राज्य की जनता से धैर्य का परिचय देने की अपील करते हुये सतर्करहने की सलाह दी. साथ ही उन्होंने कहा कि बच्चों की सुरक्षा के लिहाज से राज्य के सभी स्कूलों में बुधवार से ही गर्मियों की छुट्टी करने का निर्देश जारी कर दिया गया है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि भूकंप के बाद राज्य सरकार की ओर से एलर्ट जारी कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि भूकंप के दौरान अब तक छह लोगों के अधिकारिक तौर पर मारे जाने की पुष्टि हुई है. हालांकि अब तक पंद्रह लोगों के मारे जाने की सूचना है जिसके संबंध में जानकारियां एकित्रत की जा रही है. भूकंप पीड़ितों की हर संभव मदद का आश्वासन देते हुए उन्होंने कहा कि इस संबंध में सभी वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिया गया है. नीतीश कुमार ने कहा कि भय के इस वातावरण में हम सभी को धैर्य का परिचय देते हुये हिम्मत से काम लेना चाहिये. मुख्यमंत्री ने कहा कि भूकंप के बाद अभिभावकों के साथ-साथ स्कूली छात्न-छात्नओं में भी भय व्याप्त हो गया. ऐसे में सुरक्षा के मद्देनजर राज्य के सभी गैर सरकारी व प्राइवेट स्कूलों को बंद किये जाने का निर्देश दिया गया हैं.
मालूम हो कि बिहार व झारखंड समेत देश के अन्य राज्यों में मंगलवार दोपहर भूकंप के लगातार दो झटके महसूस किये गये. भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 7.1 मापी गई है. राज्य के कई जिलों के भूकंप से प्रभावित होने की सूचना है. भूकंप का पहला झटका आज दोपहर 12:35 बजे जबकि दूसरा झटका 1:09 बजे महसूस किया गया. एक बार फिर बिहार में आये भूकंप से लोग दहशत में आ गये है.