पटना सिटी : चौक थाने के हाजीगंज में मंगलवार को ऑटो चालकों ने सड़क जाम कर हंगामा मचाया. सड़क जाम कर रहे ऑटो चालक साथी की पिटाई से नाराज थे. इधर, भाजपा नेता भी ऑटो चालक के पक्ष में आ गये हैं.
बताया जा रहा है कि हाजीगंज के पास ऑटो चालक वीरेंद्र कुमार यात्री को उतार रहा था, इसी वजह से सड़क पर जाम की स्थिति बन गयी. उसी समय एक राजनीतिक दल के नेता अपने समर्थकों के साथ जा रहे थे. जाम से नाराज होकर समर्थकों ने टेंपो चालक की पिटाई कर दी. इससे वीरेंद्र का सिर फट गया.
इसके बाद आसपास के चालक जुट गये व अशोक राजपथ को जाम कर हंगामा करने लगे. मौके पर पहुंची चौक थाने की पुलिस जख्मी ऑटो चालक का प्राथमिक उपचार कराया व नाराज ऑटो चालकों को समझा कर जाम हटवाया.
इधर, भाजपा प्रदेश व्यावसायिक प्रकोष्ठ के महामंत्री आलोक साह, पूर्व मंडल अध्यक्ष राजू जायसवाल, वाणिज्य मंच के महानगर अध्यक्ष राजेश साह, संतोष चौरसिया आदि ने ऑटो चालक के साथ मारपीट की निंदा की है.